Quantcast
Channel: JobsResults.in: Admit Card Result Govt Job Notifications 2017
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2973

Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016 Sample Paper PDF

$
0
0

Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016

Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016

The Amar Ujala Foundation is going to conduct a selection test for Atul Maheshwari Chatravrritti 2016. More than 1 Lac students have filled application forms for this studentship. To perform well in this exam, the entire scholars are searching for Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016 on the internet. We have updated the topic wise Atul Maheshwari Chatravriti Exam Syllabus 2016. You can check the below sections for this studentship exam preparation material.

The Amar Ujala Foundation was started this studentship scheme in 2014 in the memory of Late Mr Atul Maheshwari Ji (Founder of Amar Ujala). By this scheme, lots of students taking benefit. This scheme is valid for entire course. Every year, the association select the best and capable 36 students for this scheme and the students who are studying in High School courses will get 30000 rupees and Intermediate students will get 50000 rupees. This amount will be continued till the end of the course they are doing.

Atul Maheshwari Chatravritti Exam Pattern

छात्रवृत्ति परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, गणित तथा भाषा ज्ञान संबंधी प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र दो खंडों में होगा। पहले खंड में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। दूसरे खंड में दिए गए दो विषयों में से किसी एक पर 150 शब्दों में टिप्पणी लिखनी होगी। परीक्षा 75 मिनट की होगी। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग नहीं है।

As per the latest announcement by the association, the exam preparation tips will be given in 9th September weekly magazine Udaan. So you have to wait for some time. We will update all the tips here also so you can bookmark this page.


Download Sample Paper in PDF format from below link


Download PDF File
Organization Name
Amau Ujala Foundation
Exam Type
Scholarship Entrance Test
News About
Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016
Examination Date
Will be updated soon
Status
Partially Updated

Amar Ujala Scholarship (Chatravriti) Exam Paper Pattern 2016

Dear students, you are here because you are looking for Amar Ujala Scholarship Exam Paper Pattern 2016. We are going to tell you about the syllabus, pattern, no of questions and type of questions will be asked in this test paper. So you need to keep connected with us.
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2016
भाग-1
1. राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ किस ग्रंथ से संकलित है?
(a) जय शंकर प्रसाद की कामायनी
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर की गीतांजली
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी का आनंदमठ
(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
2. ताजे पानी का हिमांक बिन्दु क्या है?
(a) 50c(b) 40c
(c) 30c(d) 00c
3. गांधी जी को दाण्डी मार्च की पैदल यात्रा पूर्ण करने में कितने दिन लगे थे?
(a) 20 दिन(b) 23 दिन
(c) 24 दिन (d) 25 दिन
4. रामायण का फारसी अनुवाद किसने किया था?
(a) मलिक मोहम्मद जायसी
(b) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(c) मुल्ला शीरी
(d) अमीर खुसरो
5. मानव शरीर में लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) स्‍कर्वी (b) गॉयटर
(c) पोलियो(d) िरकेट्स
6. डॉ. सी.वी. रमन को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) प्रकाश प्रकीर्णन (b) ध्‍वनि मापी
(c) रेडियो धर्मिता(d) क्रायोजेनिकी
7. निम्नलिखित में से किसने लंदन में आयोजित तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) माहत्मा गांधी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) बी.आर. अम्बेडकर
8. िनम्नलिखित में से कौन संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्री एन. गोपालचारी अयंगर
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) श्री अल्लादि कृष्‍णास्वामी अय्यर
9. श्‍ाहद में कौन सी शर्करा प्रमुख है?
(a) सुक्रोस (b) फ्रक्टोस
(c) गैलेक्टोस (d) माल्टोस
10. कार्बन का सर्वाधिक स्‍थायी रूप कौन सा है?
(a) कोयला(b) फुलरेन
(c) हीरा(d) ग्रैफाइट
11. भारत के प्रधानमंत्री-
(a) नियुक्त होते हैं।
(b) चयनित होते हैं।
(c) निर्वाचित होते हैं।
(d) मनोनीत होते हैं।
12. संघ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों की संख्या है?
(a) 5 (b) 9
(c) 10 (d) 12
13. ‌िनम्न में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन है?
(a) कोयले का जलना
(b) मोम का पिघलना
(c) जल का बर्फ बनना
(d) नमक का पानी में घुलना
14. शुष्क बर्फ क्या है?
(a) ठोस जल
(b) शुद्ध जल
(c) ठोस कार्बन मोनो-आॅक्साइड
(d) ठोस कार्बन डाई-ऑक्साइड
15. श्‍ाारीरिक सन्तुलन बनाने में सहायक संवेदी अंग है-
(a) नेत्र (b) कर्ण
(c) नासिका (d) त्वचा
भाग-2
प्रश्न 16 व 17 में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए
16 . आहारः आदमीः ईधनः?
(a) लकड़ी(b) आग
(c) गर्मी(d) धुआं
17. 25ः 125ःः 36ः?
(a) 180 (b) 206
(c) 216(d) 318
प्रश्न 18 से 19 तक में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/ अक्ष्‍ार चुनिए
18.(a) VWY(b) QRT
(c) LMO(d) JKL
19. (a) BE(b) GJ
(c) NP(d) QR
20. शब्दकोश में अन्तिम स्‍थान पर कौन सा श्‍ाब्द होगा?
(a) laugh(b) latch
(c) laurels (d) lattitude

21.यदि ‘FRIEND’ को कूट भाषा में ‘IULHQG’ लिखा जाता है, तो ‘ENEMY’ को कैसे लिखा जाएगा?
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए उड़ान के इस अंक से
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रारूप को शामिल किया जा रहा है। इन प्रश्नों के अभ्यास से छात्रों को आगामी होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में काफी लाभ मिलेगा। ज्ञातव्य हो कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 65 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। इस बार नवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

Exam Syllabus

The test paper will be generated from the previous classes subjects. So you need to prepare your previous class Mathematics, English Grammer, History, Geography, Social Science, Physics, Chemistry, Biology subjects.



Reasoning Sample Paper


बढ़ाएं रीजनिंग ज्ञान
1. A, B के दक्षिण में और C, B के पूर्व में हैं तो बताइये A, C के किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व(d) दक्षिण-पश्चिम(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
2. कैलाश, विजय से लंबा है लेकिन नितिन से छोटा है। नितिन, किशन से लंबा है लेकिन अमर से छोटा है यदि विजय, किशन से लंबा है तो सबसे छोटा कौन है?
(a) विजय(b) कैलाश
(c) किशन(d) अमर(e) नितिन
जवाबः (c)
प्रश्न के अनुसारअमर > नितिन > कैलाश > विजय > किशन
अतः किशन सभी लोगों में सबसे छोटा है।
3. यदि कुशन को तकिया कहा जाए, तकिया को चटाई कहा जाए, चटाई को बेडशीट कहा जाए और बेडशीट को कवर कहा जाए तो बताइये जमीन में क्या बिछाते हैं?
(a) कुशन(b) बेडशीट
(c) चटाई(d) तकिया(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (b)
चूंकि चटाई को बेडशीट कहा जाता है, इसलिए उत्तर बेडशीट होगा।
4. किसी सांकेतिक भाषा में RELATION को 195131 NOIT लिखा जाता है तो उसी भाषा में ALPHABET को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 13521ALPH(b) 113169 TEBA
(c) 112168TEBA(d) 212178TEBA (e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
RELATION के पहले चार अक्षरों में R और L को उनके वर्णमाला के क्रम में 1 जोड़ने पर तथा E, A को वर्णमाला के क्रम में लिखने पर तथा अंितम के चार अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है।
5. शब्द ADVERTISEMENT से सभी स्वरों को निकालकर शेष अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करने पर ‘R’ की बायें से स्थिति क्या होगी?
(a) तीसरी(b) छठी
(c) चौथी(d) पांचवीं(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (c)
6. किसी सांकेतिक भाषा में ‘Nik me sim’ का अर्थ है ‘Eat good food’, ‘me si rim’ का अर्थ है ‘Food for life’, ‘rim ta nik’ का अर्थ है ‘Life is good’ तो ‘Life’ के लिए उसी भाषा में संकेत क्या होगा?
(a) तय नहीं कर सकते(b) me
(c) nik(d) rim (e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
कोडअर्थ
Nik me simEat good food
Me si rimFood for life
rim ta nikLife is good इसलिए ‘Life’ का कोड rim
7. 40 बच्चों की पंक्ति में नमन लड़कों में ऊपर से दसवां है। और सभी बच्चों में नीचे से बाइसवां है। पंक्ति में नमन के पहले कितनी लड़कियां हंै?
(a) 9(b) 17
(c) 10(d) तथ्य अधूरे हैं(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (a)
नमन के पहले लड़कियों की संख्या = (40-22-9)=9
निर्देश (8-11) पांच संदूक A, B, C, D और E पांच विभिन्न रंगों (लाल, हरा, पीला, सफेद और नीला) के हैं, जिनमें पांच विभिन्न प्रकार की वस्तुएं (कलम, पेंसिल, खिलौने, गेंद, फूल) रखीं हैं। एक संदूक में एक ही प्रकार की वस्तु है।
(i) संदूक C, जो लाल नहीं है, में फूल हैं और हरे संदूक में कलम है।
(ii) संदूक E पीले रंग का है और संदूक B में गेंद हैं।
(iii) खिलौने नीले संदूक में है।
8. खिलौने किस संदूक में है?
(a) E(b) A
(c) A/E(d) D(e) A/D
प्रश्नानुसार
बॉक्सरंगवस्तुएं
Aहरा/नीलाकलम/खिलौने
Bलालगेंद
Cसफेदफूल
Dहरा/नीलाकलम/खिलौने
Eपीलापेंसिल
जवाबः (e)
9. गेंद किस रंग के संदूक में है?
(a) लाल(b) हरा
(c) सफेद(d) तय नहीं कर सकते(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (a)
10. पीले संदूक में निम्नलिखित में से क्या है?
(a) तय नहीं कर सकते(b) फूल
(c) गेंद(d) पेंसिल (e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
11. लाल संदूक में है-
(a) गेंद(b) पेंसिल
(c) फूल(d) तय नहीं कर सकते (e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (a)
REASONING
चाहे किसी जॉब के लिए एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना हो या किसी संस्थान में दाखिले के लिए,
अधिकांश ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में बेहतर करियर के लिए जरूरी है कि आप भी ऐसे सवालों को हल करने में दक्ष बनें.

Mathematics Sample Paper
गणितीय परीक्षण
MATH MAGIC
1. अतुल ने पहली मासिक परीक्षा में 127 अंक अर्जित किए, जबकि 268 अंक उसने दूसरी मासिक परीक्षा में अर्जित किए। उसे तीसरी मासिक परीक्षा में कितने अंक अर्जित करने होंगे, जिससे उसके तीनों परीक्षा के औसत अंक 247 हो जाये?
(a) 356(b) 340
(c) 346(d) 336(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (c)
3 यूनिट में औसत प्राप्त अंक =247
3 यूनिट का कुल अंक = 3
247=741
अब तीसरी यूनिट में आवश्यक अंक = 741- (127+268)
741-395=346
2. जब एक आदमी अपने घर से कार्यालय कार द्वारा 60 किमी/घंटे की चाल से जाता है तो वह 10 मिनट पहले पहुंचता है लेकिन 2 मिनट की देर से पहंुचता है जब वह बस द्वारा 50 किमी/घंटे की चाल से जाता है। उसके घर से कार्यालय की दूरी क्या है?
(a) 80 किमी.(b) 65 किमी.
(c) 60 किमी.(d) 75 किमी.(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (c)

3. स्प्रिट और पानी के 20 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% है। मिश्रण में पानी कितना मिलाना चाहिए जिससे कि नए बने मिश्रण में पानी की मात्रा 25% हो जाय?
(a) 5 लीटर(b) 8 लीटर
(c) 10 लीटर(d) 4 लीटर(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
मिश्रण में पानी की मात्रा = 20
10 =2 लीटर
100
अब
x
लीटर मिलाकर मिश्रण में इसकी मात्रा 25 प्रतिशत हो जाती है।
अब 2+x= 25
x= 4 लीटर
20+x
100
4. यदि संख्या 23
x
6 पूरी तरह से विभाजित है 3 व 9 से तो
x
का मान क्या होगा?
(a) 1(b) 0
(c) 5(d) 6(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (e)
3 और 9 से विभाज्य नियम
जब संख्या के सभी अंकों का योग 3 और 9 से विभाज्य है तब संख्या 3 और 9 से विभाज्य होगी।
संख्या =23
x
6
अंकों का योग 2+3+6=11
11+7=18
18, 3 और 9 से विभाज्य है। इसलिए
x
का मान =7
5. एक संख्या के एक-तिहाई का तीन चौथाई 12 है, तो संख्या के आधे का वर्ग क्या होगा?
(a) 2704(b) 2304
(c) 676(d) 576(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)
6. एक आयत के परिमाप और चौड़ाई का अनुपात 6:1 है। यदि आयत का क्षेत्रफल 50 वर्ग सेमी. हो, तो आयत की लंबाई का वर्ग क्या होगा?
(a) 10(b) 225
(c) 196(d) 81(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (e)
प्रश्न के अनुसार
2 (L+B) = 6
B 1
L+B=3B
L=2B
आयत का क्षेत्रफल =L
B
L
B=50
2B
B=50,B=5
आयत की लंबाई = 2

5=10 मीटर, लंबाई का वर्ग = 100 मीटर
7. एक दो अंकों की संख्या अपने इकाई अंक से 20 अधिक है। यदि संख्या के दोनों अंकों का योग 10 है तब संख्या क्या है?
(a) 28(b) 26
(c) 24(d) 22(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (a)
माना इकाई का अंक x है। तथा दहाई का अंक y है।
(10y+x)-20=x10y+x=x+20
10y=20,y=2x+y= 10 (दिया गया है)
x+<2 data-blogger-escaped-span="" data-blogger-escaped-x="8,">
इस खंड में ऐसे महत्वपूर्ण सवालों को अभ्यास के लिए शामिल किया गया है, जो आज लगभग हर परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। इन प्रश्नों के निरंतर अभ्यास से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा वे परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में सफल होंगे.

OMR Sheet Sample




To download the Atul Maheshwari Scholarship Exam Syllabus 2016 as PDF format, you may have to click on the given above link. The complete tips to crack the written exam will be given in the Udaan Weekly Magazine by Amar Ujala.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2973

Trending Articles